आरा़ : स्वाधीनता संग्राम के अमरसेनानी राज कुमार शुक्ल की 87 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो बलिराज ठाकुर ने कहा कि बिहार की धरती पर शुरुआती लड़ाई के नायक राजकुमार शुक्ल को भूलना भयंकर भूल होगी़
शुक्ल जी के अनुरोध पर ही महात्मा गांधी बिहार की धरती पर आये और उन्होंने चंपारण की दुर्दशा देखी़ प्रो ठाकुर ने कहा कि चंपारण की धरती पर अंगरेजों के प्रति धधकनेवाली विद्रोह की आग का नेतृत्व शुक्ल जी ने किया़ भले ही शुक्ल जी स्वाधीनता का बिहार नहीं देख सके, लेकिन उनके त्याग और राष्ट्र प्रेम का अनुमान कर हमारा माथा श्रद्धा से झुक जाता है़ अध्यक्षता प्रो अयोध्या प्रसाद उपाध्याय एवं मंच का संचालन प्रो दिवाकर पांडेय ने किया़ इस अवसर पर शिवदास सिंह, प्रो कुर्बान खां, बांके बिहारी राय, पीर मोहम्मद, लाल दीप पांडेय, अमिताभ कुमार, रवींद्र कुमार ठाकुर, अलख अनाड़ी आदि थे़