आरा : शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी मो रहमान शनिवार को आरा पहुंचे, जहां पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह और पुलिस अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. बैठक के दौरान हाल के दिनों में घटित कांडों की समीक्षा की. इसके साथ ही एसपी और एसडीपीओ को कई निर्देश दिये. डीआइजी ने कहा कि एनएस मॉल में हुए बम धमाके में गिरफ्तार अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चला कर एक माह के अंदर सजा दिलायी जायेगी, ताकि इस तरह के दुस्साहस कोई भी अपराधी न कर सके. डीआइजी ने वर्ष 2011 से लेकर 2016 तक रेप के प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा की.
डीआइजी ने कहा कि मिलरों की संपति की जांच शुरू कर दी गयी है. साथ ही अनुसंधान का अहम कड़ी यह होगी कि पहले उनकी संपत्ति क्या थी और वर्तमान में क्या है. इसकी जांच कर आर्थिक अपराध इकाई संपति को जब्त कर कार्रवाई करेगी. इस मौके पर प्रशिक्षु एसपी दयाशंकर, मुख्यालय डीएसपी जेपी कर्ण, सदर एसडीपीओ संजय कुमार, एएसपी नक्सल मो साजिद, पीरो एसडीपीओ जेपी राय, जगदीशपुर एसडीपीओ द्वारिका पाल समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.