युवती समेत चार जख्मी
Advertisement
अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा
युवती समेत चार जख्मी गांगी के समीप हुआ हादसा, सभी पटना रेफर आरा : आरा-बड़हरा मुख्य पथ पर बुधवार को अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरा एक टेंपो गांगी के समीप पलट गया. इसमें एक युवती समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर […]
गांगी के समीप हुआ हादसा, सभी पटना रेफर
आरा : आरा-बड़हरा मुख्य पथ पर बुधवार को अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरा एक टेंपो गांगी के समीप पलट गया. इसमें एक युवती समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इस घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.
मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बीमवा गांव निवासी स्वर्गीय ददन सिंह के पुत्र संतोष सिंह अपने बेटे आदित्य व अर्जुन के साथ बखोरापुर काली मंदिर में पूजा करने गये थे. इनके साथ दिलीप कुमार की पुत्री ज्योति कुमारी भी थी. पूजा करके देर शाम अपने घर टेंपो से लौट रहे थे.
इसी दौरान गांगी के समीप अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया. इसमें संतोष सिंह, आदित्य, अर्जुन तथा ज्योति कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए पटना भेजा गया है. जहां दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. हादसे के बाद कुछ देर के लिए गांगी-आरा मुख्य पथ पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी और वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement