एनएस मॉल में हुए बम धमाके की गुत्थी भोजपुर पुलिस ने सुलझा ली है़ रंगदारी और बम धमाका करनेवाला मुख्य आरोपित पुलिस की गिरफ्त में है़
Advertisement
बम धमाका कांड का हुआ खुलासा
एनएस मॉल में हुए बम धमाके की गुत्थी भोजपुर पुलिस ने सुलझा ली है़ रंगदारी और बम धमाका करनेवाला मुख्य आरोपित पुलिस की गिरफ्त में है़ मुख्य आरोपित पुलिस गिरफ्त में बिहिया से दो देशी बम और कारतूस व मोबाइल बरामद आरा : बिहिया से बरामद बम एक और धमाका करने की तैयारी की जा […]
मुख्य आरोपित पुलिस गिरफ्त में
बिहिया से दो देशी बम और कारतूस व मोबाइल बरामद
आरा : बिहिया से बरामद बम एक और धमाका करने की तैयारी की जा रही थी लेकिन इसके पहले ही पुलिस की सक्रियता से यह सफल नहीं हो सका़ व्यवसायियों से रंगदारी मांगने और एनएस मॉल में हुए बम धमाके को भोजपुर पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था़ धमाके के 72 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया है़ धमाके के पीछे का सच जानने और प्लानिंग का मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़
एसपी ने बताया कि हर हाल में अपराधियों को बक्शा नहीं जायेगा, ताकि दुबारा इस तरह का दुसाहस अपराधी न कर सके़ मामले के खुलासे को लेकर एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु एसपी दया शंकर, अभियान एएसपी मो साजिद तथा सदर एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था़ इसके साथ ही डीआइयू टीम को भी लगाया गया था़
बम धमाके की गुत्थी सुलझाने को लेकर घटना मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर गठित टीम के साथ-साथ डीआइयू द्वारा बिहिया के साहेब टोला, कृष्णागढ़ के उदयमानपुर तथा आरा के अलग-अलग जगहों से कृष्णा, राकेश, विशाल, ढेमन व विष्णु को उठाया है़ इसमें महिलाएं को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है़
एक और धमाके की हो रही थी तैयारी
बिहिया के साहेबटोला से बरामद दो बम यह बताने के लिए काफी है कि एक और सीरियल धमाके की तैयारी की जा रही थी, लेकिन इस बार अपराधी इस मनसूबे में सफल नहीं हो पाये़ पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया और बिहिया से साहेबटोला से छापेमारी कर डीलर यादव को गिरफ्तार कर लिया़
सात को आरा आयेंगे डीआइजी
डीआइजी मो रहमान सात मई को आरा आयेंगे, जहां अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे़ डीआइजी ने कहा कि करोड़ों रुपये के घोटाला तथा 2011 से अब तक के दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा आरोप पत्र नहीं दाखिल किया गया है, उसकी जांच की जायेगी़ इसके साथ ही कई बिंदुओं पर क्राइम कंट्रोल को लेकर दिशा निर्देश देंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement