पीरो : ईमादपुर थाना क्षेत्र के मोआपकलां गांव स्थित खलिहान में गुरुवार की दोपहर लगी भीषण आग से लगभग आधा दर्जन किसानों की आठ लाख रुपये मूल्य की फसल जल कर पूरी तरह राख हो गयी़ अगलगी की यह घटना इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते गांव के देवेंद्र भगत सत्यनारायण भगत, राम ईश्वर महतो, हुसैनी पंडित,
अरुण सिंह, संजय पंडित, कामेश्वर पंडित तेजू मुसहर, गणेश शर्मा, फौदार शर्मा आदि किसानों की गेंहू की फसल व पुआल उनके आंखों के सामने जल कर राख हो गयी़ आग लगने की सूचना मिलते ही पीरो से अग्निशमन दस्ता वहां पहुंचा, लेकिन आग के भयावह रूप के कारण अग्निशमन दस्ता आग पर पूरी तरह काबू पाने में असफल रहा़ इसके बाद जदयू नेता अरुण प्रताप सिंह द्वारा भोजपुर डीएम को इसकी सूचना दिये जाने के बाद अग्निशमन का दूसरा दस्ता मौके पर पहुंचा,
जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका़ गांव के पूर्व सरपंच नूरआलमा के अनुसार इस घटना में उक्त किसानों की फसल जल जाने से उनके सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है़ आगलगी की इस घटना से किसानों को भारी नुकसान हुआ है और वे सड़क पर आ गये हैं. ग्रामीणों के अनुसार आसपास के घरों में खाना बनाने के दौरान आग की निकली चिंगारी से यह तबाही हुई है़ इधर पीरो प्रखंड के लहठान गांव में आगलगी की एक घटना में रामचंद्र महतो नामक किसान की करीब छ: बीघे की गेंहू की फसल, एक जामुन का पेड़ तथा शंभू सिंह का करीब आठ बीघे का पुआल जलकर राख हो गया़