जगदीशपुर : चचेरी बहन की शादी तय होने के बाद छह माह पूर्व धनतेरस के अवसर पर दहेज में दिये गये मोटरसाइकिल को लेकर रविवार को तिलक दिन गांव के लोगों को दिखाने के लिए शोभीडुमरा से बाइक लेकर दुल्हिन गंज लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद घर व गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिन गंज निवासी शिवाधार सिंह की पुत्री की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभीडुमरा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह की पुत्र कमलेश कुमार के साथ छह माह पूर्व तय की गयी थी. रविवार को तिलक ले जाने की तैयारी चल रही थी, लड़की के चचेरे भाई 23 वर्षीय पुरुषोत्तम कुमार घर के लोगों के कहने पर परंपरा के अनुसार दहेज में दिये गये मोटरसाइकिल गांव के लोगों को दिखाने के लिए शोभी डुमरा से लेकर दुल्हिनगंज आ रहे थे,
कौरा मठिया के समीप एनएच 30 पर अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसे इलाज हेतु आरा सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मनोज सिंह मुखिया सहित कई लोगों ने मृतक के घर पहुंच कर ढाढस बंधाया तथा संवेदना प्रकट की. बाद में परिवार के कुछ लोग तिलक के रस्म को पूरा करने हेतु शोभीडुमरा पहुंचे.