आरा : छात्र समागम क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. उद्घाटन मैच भलुहीपुर छजनगंज एवं तरी क्रिकेट क्लब के बीच हुआ. इसका उद्घाटन आरा विधायक डॉ नवाज आलम ने किया. उद्घाटन के उपरांत अपने संबोधन में डॉ आलम ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांवों व शहरों में छुपी प्रतिभाएं निखर कर सामने आयेगी. वहीं छात्र समागम के विवि अध्यक्ष कुमुद पटेल ने कहा कि बिहार में क्रिकेट को पूर्ण रूप से मान्यता दिलाने के लिए आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आज जिले में जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने की जरूरत है,
ताकि भोजपुर से भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिले. वहीं छात्र समागम के बौद्धिक प्रमुख उमेश सिंह ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. इसमें जो आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें कठिन परिश्रम एवं लगन के साथ मेहनत करनी होगी. इस मौके पर वार्ड पार्षद मुन्ना महतो, मनीष कुमार, रोहन सिंह कुशवाहा, देव शर्मा, संदीप मल्होत्रा, अमन सिंह आदि उपस्थित थे. इसके उपरांत क्रिकेट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भलुहीपुर छजनगंज ने 10 ओवर के मैच में 72 रन बनाये. इसके बाद तरी क्रिकेट क्लब ने दो ओवर शेष रहते ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.
मैन ऑफ दी मैच मोनू कुमार बने, जिन्होंने 52 रन बनाये. मैच की अंपायरिंग राजू कुमार एवं अनिकेत कुमार ने किया तथा कमेंट्री नारायण तिवारी ने किया. मैच के आयोजक सुमित मल्होत्रा थे.