चांदी के थानाध्यक्ष सुनील निलंबित
आरा : बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव की बहन शैल देवी के साथ मारपीट करने के दोनों नामजद आरोपितों मिथिलेश कुमार और संतोष कुमार ने बुधवार को आरा सीजेएम कोर्ट में समर्पण कर दिया. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मारपीट में घायल शैल देवी की मंगलवार को पीएमसीएच में मौत हो गयी थी. इस मामले में चांदी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है. एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि पूछताछ के लिए दोनों अभियुक्तों को रिमांड पर लिया जायेगा. वहीं, शाहाबाद के डीआइजी मो रहमान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की़ उन्होंने कहा कि किसी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
नामजद के साथ अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिये गये हैं. गौरतलब है कि नौ अप्रैल को शैल देवी अपने गांव शारदा सिंह के टोला इंगलिशपुर से नरवीरपुर दवा लेने गयी थीं. इसी दौरान नरवीरपुर गांव निवासी दोनों आरोपितों ने बहियारा गांव के पास उनके साथ मारपीट की थी, सिर में गंभीर चोट के कारण वह कोमा में चली गयी थीं. मंगलवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.