36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश . कायमनगर के समीप आरा-पटना मुख्य मार्ग को किया जाम

मौत की खबर सुन रो पड़े विधायक नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतरे विधायक आरा : बहन शैल देवी की मौत की खबर सुनते ही विधायक सरोज यादव फफक-फफक कर रोने लगे. इनके रोते देख वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गयी और देखते-देखते ही वहां मातमी सन्नाटा सा उत्पन्न हो […]

मौत की खबर सुन रो पड़े विधायक

नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतरे विधायक
आरा : बहन शैल देवी की मौत की खबर सुनते ही विधायक सरोज यादव फफक-फफक कर रोने लगे. इनके रोते देख वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गयी और देखते-देखते ही वहां मातमी सन्नाटा सा उत्पन्न हो गया. जो जहां था, वहीं अपनी आंसुओं को रोक नहीं पा रहा था. विचित्र स्थिति पैदा हो गयी थी. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि यह क्या हो गया. जिस बहन ने भाई को गोद में खिलाया थी, वह अचानक इस दुनिया से चली गयी.
सुशासन की सरकार में इंसाफ के लिए सत्ता पक्ष के विधायक को अगर सड़क पर उतरना पड़े, तो आम जनता को इंसाफ के लिए कितनी परेशानी झेलनी पड़ेगी, यह सोचने वाली बात है. विधायक के बहन के साथ मारपीट की घटना घटित होने के बाद नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे. कायमनगर के समीप आरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान समर्थकों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश था. विधायक ने एसपी और थानाध्यक्ष को निलंबित करने की बात कही.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला, एसडीपीओ संजय कुमार के द्वारा काफी समझाने बुझाने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम को हटाया गया. इस संबंध में विधायक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अबतक नामजद पकड़े नहीं गये हैं. इसको लेकर वरीय अधिकारियों से भी बातचीत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अंतोगत्वा बाध्य होकर सड़क पर उतरना पड़ा. इसको लेकर सोमवार को विधायक ने स्थानीय परिसदन में प्रेस वार्ता भी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें