आरा : नशामुक्त तथा समृद्ध बिहार बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा बिहार में पूर्ण शराब बंदी के निर्णय को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के हर क्षेत्र में शराब भट्ठी तथा देशी/विदेशी शराब की टोह लेने हेतु पुलिस काफी सक्रिय हो गयी है. पूर्ण शराबबंदी हेतु राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में त्वरित गति से नये खुल रहे अंगरेजी शराब की दुकानों को सील किया गया तथा होटलों, रेस्टोरेन्ट, क्लबों तथा अन्य स्थानों पर बिकने वाले अंगरेजी शराब को बंद कर दिया गया.
अब होटल, रेस्टोरेन्ट, क्लब में भी किसी प्रकार की शराब की थोक अथवा खुदरा बिक्री करने तथा उसके उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. बिहार में शराब सेवन तथा उसकी बिक्री इतिहास बनने की ओर अग्रसर हो रहा है. कही भी शराब की बिक्री करने वालों अथवा इसका उपयोग करने वालों पर बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में जिले के सभी पदाधिकारियों,कर्मचारियों, पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को शराब का सेवन न करने और शराब मुक्त बिहार बनाने का संकल्प जिलाधिकारी डॉ बीरेन्द्र प्रसाद यादव, पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा एवं जिले के सभी पदाधिकारियों ने अपने अधिनस्थ कर्मियों को दिलाया है.
नशामुक्ति केंद्र में अब तक 31 मरीज हुए भरती : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सिविल सर्जन डॉ एसके अमन ने बताया गया की जिला स्तरीय नशामुक्ति केन्द्र में अब तक 31 मरीज को भर्ती किया गया. जिसमें से 25 केस गंभीर नहीं पाया गया. जबिक 6 केस का काउंसलिंग किया गया, जिसका ऑडिट स्कोर 20 से अधिक पाया गया. इन्हें इलाज की जरूरत है.
ताड़ी बेचने वालों पर भी पुलिस की है पैनी नजर : जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि जिले में ताड़ी की बिक्री पर भी जिला प्रशासन की पैनी नजर है. जिला प्रशासन द्वारा 1991 के प्रतिबंध को गंभीरता पूर्वक लागू की जा रही है. इसके अनुसार सार्वजनिक स्थलों जैसे राष्ट्रीय उच्च पथ, सार्वजनिक सड़क, शैक्षिक स्थानों, हाट-बाजार, धार्मिक/पर्यटकीय स्थलों, बस स्टैन्ड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर ताड़ी की बिक्री तथा उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.
देशी/विदेशी शराब व भट्ठी की टोह लेने में जुटी है पुलिस
उत्तर प्रदेश की सीमा की गयी सील
जिलाधिकारी डॉ बीरेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया की मद्य निषेध अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की सीमा जैसे करनामेपुर तथा खवासपुर को सील किया गया है. सड़क द्वारा दियारा क्षेत्र की पेट्रोलिंग की जा रही है. शीघ्र ही मोटर वोट द्वारा भी गंगा नदी पर पेट्रोलिंग की जाएगी. जिले में 12 स्थानों पर बैरियर लगाये गये हैं तथा वाहनों द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है.
100 नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
100 नंबर का डायल कार्यरत है, कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर डायल कर शराब संबंधी सूचना दे सकता है. उन्होंने बताया की जिला प्रशासन पूर्ण शराबबंदी की दिशा में कृत संकल्पित है. उन्होंने जिलावासियों से अपील किया है कि अपने क्षेत्र में कही भी शराब का सेवन अथवा बिक्री की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दे, उसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
उत्पाद विभाग से तालमेल से हो रहा कार्य
पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया की पुलिस तथा एक्साइज विभाग के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर कार्य किया जा रहा है. शाहपुर, करनामेपुर, खवासपुर आदि स्थानों पर सघन पेट्रोलिंग तथा छापेमारी की जा रही है. पुराने तथा शातिर शराब माफिया पर पुलिस की टेढ़ी नजर है. कोई भी शराब की बिक्री करते या खरीदते पकड़ा गया, तो उस पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी.