28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगरेजी शराब की पूर्ण बंदी के फैसले का स्वागत

आरा : बिहार कैबिनेट के द्वारा मंगलवार को राज्य में अंगरेजी शराब को भी पूर्ण प्रतिबंधित करने के फैसले का सर्वत्र स्वागत किया जा रहा है और सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक बताया जा रहा है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस फैसले का सामाजिक संगठन ही नहीं, पक्ष-और विपक्ष के दलों ने […]

आरा : बिहार कैबिनेट के द्वारा मंगलवार को राज्य में अंगरेजी शराब को भी पूर्ण प्रतिबंधित करने के फैसले का सर्वत्र स्वागत किया जा रहा है और सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक बताया जा रहा है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस फैसले का सामाजिक संगठन ही नहीं, पक्ष-और विपक्ष के दलों ने भी इसका पुरजोर स्वागत किया है.भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह पार्टी के राज्यव्यापी आंदोलन का परिणाम है कि मुख्यमंत्री को बिहार में पूर्ण शराबबंदी करने का फैसला लेना पड़ा है.

उन्होंने कहा कि पार्टी इस फैसले के बाद सरकार के साथ खड़ी है और शराबबंदी को लेकर हर संभव मदद करने को तैयार है. वहीं उन्होंने ताड़ी पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है. श्री सिंह ने कहा है कि ताड़ी प्रतिबंधित करने से ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों दलित परिवार प्रभावित होंगे, चूंकि उनकी रोजी-रोटी इससे जुड़ी हुई है. इसे प्रतिबंधित करने के पहले उनकी रोजी-रोटी की समस्या दूर करनी चाहिए. इनके साथ स्वागत करने वालों में जिला मंत्री सुशील मिश्र, नगर महामंत्री जीतू चौरसिया, मुन्ना कुशवाहा, प्रियांशु कुमार आदि शामिल हैं. दूसरी ओर कांग्रेस जिला कमेटी की एक बैठक शहीद भवन कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने की. बैठक में बिहार कैबिनेट द्वारा राज्य में अंगरेजी शराब भी पूर्ण प्रतिबंधित किये जाने पर हर्ष व्याप्त किया गया और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान को बधाई दी.

वक्ताओं ने कहा कि कैबिनेट का यह फैसला राज्य के नौजवान, मजदूर, किसान, महिलाओं के उज्जवल भविष्य एवं समृद्धि के लिए आदर्श साबित होगा. इस बैठक में जंग बहादुर सिंह, हीरालाल दूबे, पन्नग कुमार त्रिपाठी, भीम सिंह, चितरंजन सिंह मुन्ना, रवींद्र तिवारी, फातिमा जरी, रामबचन तिवारी आदि शामिल थे. इधर जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बिहार में अंगरेजी शराब को भी पूर्ण प्रतिबंधित किये जाने के लिए कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जितनी भी बधाई दी जाये, वह कम ही होगी. यह बिहार की जनता के हित में लिया गया सराहनीय व साहसी कदम है. सरकार के इस कदम का राज्य के सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त हो रहा है. अब बिहार को ड्राई राज्य कहा जायेगा. उन्होंने इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी मंत्रियों को बधाई दी है. इनके साथ बधाई देने वालों में मो अंबर, पुष्पा कुशवाहा, संतोष कुमार मेहता, भीम सिंह पटेल, मंटू शर्मा, राकेश रंजन, संजय ज्ञानी, रामबाबू केशरी, राजेश कुमार गुप्ता, नवीन कुमार, मो शाहरूख, हरेंद्र प्रसाद, सुनील पाठक, अजय गुप्ता, चंद्रभानू गुप्ता, अजीत सिंह, अकबर अली, राधेश्याम निषाद, वरूण पटेल, चंदा देवी, महमूद अंसारी, चंद्रमा शर्मा, मुन्ना शर्मा, जगजीवन राम, सोनू रजक, रिंकू चौधरी, जय प्रकाश चौधरी, बिरेंद्र चौधरी, राम प्रकाश चंद्रवंशी, रविनंदन प्रजापति, बिरेंद्र चौधरी, जायदा खातून, मो नौशाद आलम, उमेश प्रसाद मेहता आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें