28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी. हम शपथ लेते हैं, शराब को कभी हाथ नहीं लगायेंगे न पीयेंगे, न किसी को पीने देंगे

शराब पीते पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई आरा : बिहार में देशी शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किये जाने के बाद लोग इसे एक आंदोलन के रूप में लेने लगे हैं. हर जगह लोग शराब न पीने की शपथ ले रहे हैं. सोमवार को नवीन आरक्षी केंद्र में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा […]

शराब पीते पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

आरा : बिहार में देशी शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किये जाने के बाद लोग इसे एक आंदोलन के रूप में लेने लगे हैं. हर जगह लोग शराब न पीने की शपथ ले रहे हैं. सोमवार को नवीन आरक्षी केंद्र में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने पुलिस अधिकारी और हजारों जवानों को एक साथ शराब न पीने की शपथ दिलायी. एसपी ने कहा कि हम सभी शपथ लेते हैं कि शराब को कभी भी हाथ नहीं लगायेंगे. एसपी माइक के जरिये उक्त बातें कह रहे थे और जवान पीछे से इसी बात को दुहरा रहे थे.

शपथ दिलाने के बाद एसपी ने कहा कि शासन के निर्देशों को हर हाल में पालन करना है. शपथ लेने के बाद अगर कोई भी पुलिस पदाधिकारी या जवान शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जायेगी. यहां तक कि उनकी सेवा भी समाप्त हो सकती है.

इस मौके पर प्रशिक्षु एसपी दयाशंकर, मुख्यालय डीएसपी राज कुमार कर्ण, अभियान एएसपी मो. साजिद, पीरो डीएसपी जेपी राय, प्रशिक्षु डीएसपी रिशु कृष्णा, मेजर कृष्णमुरारी गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शाही, नवादा थानाध्यक्ष विनय कुमार राय सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी, थानाध्यक्ष व जवान उपस्थित थे. वहीं दूसरी तरफ राजकीय रेल थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के नेतृत्व में जवानों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी .

पुलिस ने ली शराब ना पीने की शपथ : कोईलवर .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि पूरे बिहार में शराब बंदी की घोषणा के बाद सोमवार को कोईलवर व चांदी थाने की पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों ने शराब न पीने की शपथ ली .सरकारी अधिकारी व कर्मी आज लेंगे शपथ- पीएंगे न पीने देंगे : पीरो. शराबबंदी के बाद आम लोगों में जागरूकता लाने के लिए नशाखेारी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अब सरकारी अधिकारी व कर्मचारी सामूहिक रूप से शपथ लेंगे कि शराब न पीएंगे और न पीने देंगे.
इस आशय से संबंधित पत्र सरकार के सभी विभागों को भेज दिया गया है. जारी किय गये पत्र के अनुसार मंगलवार को 11 बजे दिन में सरकार के सभी विभागों केअधिकारी व कर्मचारी सामूहिक तौर पर शपथ लेंगे. जारी किये गये पत्र में शपथ का प्रफार्मा भी दिया गया है, जिसमें लिखा गया है कि मै निष्ठापूर्वक शपथ लेता हूं कि शराब का सेवन नहीं करूंगा, क्योकि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. साथ ही दूसरे लोगों भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें