डीइओ की अध्यक्षता में गठित जांच टीम ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट
Advertisement
आरटीइ का पालन नहीं करनेवाले विद्यालयों की मान्यता होगी रद्द
डीइओ की अध्यक्षता में गठित जांच टीम ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट आरा : जिले में शिक्षा का अधिकार कानून का पालन नहीं करनेवाले विद्यालयों की मान्यता रद्द होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सभी निजी विद्यालयों में आरटीइ कानून का अनुपालन […]
आरा : जिले में शिक्षा का अधिकार कानून का पालन नहीं करनेवाले विद्यालयों की मान्यता रद्द होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सभी निजी विद्यालयों में आरटीइ कानून का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया है. टीम को शिक्षा के अधिकार कानून के तहत विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है या नहीं, इसकी जांच करने को कहा गया था.
उन्होंने कहा कि जांच टीम ने प्रशासन को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें जिले के करीब सौ से अधिक विद्यालयों को आरटीई कानून का उल्लंघन पाया गया है. इसको लेकर शिक्षा विभाग को निजी विद्यालयों की मान्यता रद्द करने के लिए कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. सूत्रों की मानें, तो जांच के दौरान अधिकांश विद्यालयों के द्वारा पिछले कई सालों से सरकार से आर्थिक मदद नहीं मिलने की बात बतायी है. इधर शिक्षा विभाग ने डीएम के आदेश के आलोक में स्पष्टीकरण की मांग करते हुए दो सप्ताह का समय दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement