आरा : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा भोजपुर के विभिन्न प्रखंडों में चलंत लोक अदालत का आयोजन 4 से 8 अप्रैल तक होगा. इसकी जानकारी प्रथम सब जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश कुमार ने दिया. उन्होंने बताया कि चलंत लोक अदालत के बेंच में पटना के अवकाश प्राप्त जज बी अंसारी, हाईकोर्ट के अधिवक्ता रामनिवास प्रसाद व समाजिक कार्यकर्ता पीसी सिंह शामिल है.
जो पटना से 4 अप्रैल की सुबह चलंत बस से आरा पहुंचेगे. सब जज राकेश कुमार ने बताया कि 4 अप्रैल को आरा सदर प्रखंड परिसर में कोईलवर, उदवंतनगर व आरा प्रखंड के 5 अप्रैल को जगदीशपुर प्रखंड परिसर में बिहियां, शाहपुर व जगदीशपुर प्रखंड के 6 अप्रैल को पीरो प्रखंड परिसर में चरपोखरी , गड़हनी , तरारी व पीरो प्रखंड के 7 अप्रैल को संदेश प्रखंड परिसर में सहार, अगिआंव व संदेश प्रखंड व 8 अप्रैल को बड़हरा प्रखंड परिसर में बड़हरा प्रखंड के विभिन्न सुलहनीय मामलों का निष्पादन चलंत लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा.