माले की 29 मार्च की रैली को सफल बनाने की अपील
Advertisement
अवैध चुंगी वसूली बंद नहीं हुई, तो अनिश्चितकालीन टेंपो हड़ताल होगी
माले की 29 मार्च की रैली को सफल बनाने की अपील आरा : बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ, आरा की एक बैठक भाकपा-माले के जिला कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के सचिव किरण प्रसाद ने की. इसमें माले की 29 मार्च को आयोजित रैली को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. […]
आरा : बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ, आरा की एक बैठक भाकपा-माले के जिला कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के सचिव किरण प्रसाद ने की. इसमें माले की 29 मार्च को आयोजित रैली को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता गोपाल प्रसाद ने कहा कि आये दिन लोकतंत्र पर सरकार प्रायोजित हमले तेज होते जा रहे हैं. इस हमले से गरीब टेंपो चालक भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं.
टेंपो चालकों से दबंगों के द्वारा अवैध रूप से चुंगी की वसूली की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ जिला व पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग करने पर अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक हम सभी एकताबद्ध होकर आंदोलन नहीं करेंगे, तब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगले 1 अप्रैल से चुंगी की वसूली बंद नहीं की गयी, तो अनिश्चितकालीन टेंपो बंद आंदोलन चलाया जायेगा.साथ ही उन्होंने 29 मार्च को माले की रैली को सफल बनाने की अपील की. इस अवसर पर हरेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, बृज कुमार उपाध्याय, सुदामा प्रसाद, किरण प्रसाद, जितेंद्र शर्मा, बबन प्रसाद, दिलीप सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement