28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिटाई के विरोध में किया जाम

प्रदर्शन. आंबेडकर चौक के समीप जमा हुए ऑटोचालक आरा : स्टेशन रोड में त्रिभुआनी मोड़ के समीप ऑटोचालक सुदामा कुमार की पिटाई के विरोध में ऑटोचालकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंबेडकर चौक के समीप सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. इस दौरान ऑटोचालकों को संबोधित करते हुए संघ के […]

प्रदर्शन. आंबेडकर चौक के समीप जमा हुए ऑटोचालक
आरा : स्टेशन रोड में त्रिभुआनी मोड़ के समीप ऑटोचालक सुदामा कुमार की पिटाई के विरोध में ऑटोचालकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंबेडकर चौक के समीप सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. इस दौरान ऑटोचालकों को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद ने कहा कि वार्ड पार्षद के पति जबरन रंगदारी वसूलते हैं, जिसमें पुलिस की सहभागिता रहती है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी जल्द-से-जल्द नहीं हुई, तो आगामी एक अप्रैल से ऑटोचालक हड़ताल पर चले जायेंगे.
तीन घंटे तक ठप रही यातायात व्यवस्था : साथी की पिटाई के खिलाफ ऑटोचालकों ने सड़क जाम कर तीन घंटे तक यातायात को ठप कर दिया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को समाप्त हुआ. वहीं, ऑटो संघ द्वारा एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा एवं मुख्यालय डीएसपी जेपी कर्ण तथा नवादा थाने को सौंपा गया.
चुंगी वसूली को लेकर आये दिन होता है विवाद : ऑटोचालकों के साथ मारपीट की घटना यह कोई नयी बात नहीं है. इसके पहले भी चुंगी वसूली को लेकर ऑटोचालकों के साथ विवाद होता रहा है. कई बार ऑटोचालकों और चुंगी वसूली करनेवाले आमने-सामने हो चुके हैं. जाम करनेवालों में पिंटू सिंह, वीरेंद्र पासवान, हरेंद्र सिंह, अनूप कुमार, दिलीप सिंह, अजय कुमार मुन्ना, देवनाथ यादव सहित कई ऑटोचालक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें