Advertisement
दहेज नहीं मिलने पर बहू को मार डाला
आरा/सहार : स्थानीय थाना क्षेत्र के सहार में दहेज के लिए एक बहू की हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को जला कर सभी तरह के साबूत को मिटा दिये गये. घटना के बाद लड़की के भाई के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में सहार थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश […]
आरा/सहार : स्थानीय थाना क्षेत्र के सहार में दहेज के लिए एक बहू की हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को जला कर सभी तरह के साबूत को मिटा दिये गये. घटना के बाद लड़की के भाई के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
इस संबंध में सहार थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि अरवल जिले के रामपुर चौरम गांव निवासी किशुनचंद्र सिंह ने बेटी सुनीता कुमारी की शादी 2013 में सहार थाना क्षेत्र के सहार गांव निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र राहुल कुमार से की थी. शादी के बाद से ही ससुराल के लोगों द्वारा दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी. मांग पूरी होते नहीं देख उसकी 15 मार्च को हत्या कर दी गयी.
जब लड़की का भाई उपेंद्र सिंह सहार आया तो घर में ताला बंद पाया. आसपास के लोगों से पता चला कि सुनीता की मौत हो गयी है. घटना के बाद से हीं सभी नामजद फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
दहेज के लिए एक और बहू की हत्या कर दी गयी़ दहेज में दो लाख रुपये नहीं मिले तो ससुराल के लोगों ने उसकी जान ले ली़ हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जला दिया गया. मृत लड़की के भाई के बयान पर सहार थाने में पति, ससुर समेत छह पर एफआइआर दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement