दो कारोबारी गिरफ्तार
Advertisement
सफलता . अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
दो कारोबारी गिरफ्तार पंचायत चुनाव के पहले अवैध शराब के उत्पाद पर पूर्ण रूप से रोक लगाने तथा धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी करने को लेकर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया आरा : प्रशिक्षु एसपी दया शंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उदवंतनगर थाना […]
पंचायत चुनाव के पहले अवैध शराब के उत्पाद पर पूर्ण रूप से रोक लगाने तथा धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी करने को लेकर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया
आरा : प्रशिक्षु एसपी दया शंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव के नहर किनारे छापेमारी की जहां चार दर्जन से ज्यादा अवैध शराब भठ्ठियों को घ्वस्त किया गया.छापेमारी के दौरान तीस हजार लीटर महुआ शराब तथा शराब बनाने के कई उपकरण को जब्त किया गया.वहीं दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया.पुलिस गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रहीं है.भारी मात्रा में गुड़ भी बरामद हुआ है.छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी रिशु कृष्णा ,
उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तथा भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान शामिल थे ़ तैयार पंचायत चुनाव को देखते हुए भगवतीपुर गांव के नहर किनारे शराब तैयार किया जा रहा था.एक अप्रैल से पूर्ण रुप से देशी शराब पर रोक लगा दी गयी है. पहली बार ऐसा हुआ है कि छापेमारी के दौरान किसी कारोबारी की गिरफ्तारी हुई है.
इन धंधे बाजों की पकड़ इतनी है कि छापेमारी की सूचना पहले ही मिल जाती थी और पुलिस जैसे ही छापेमारी करती उसके हाथ कुछ भी नहीं लगते.पुलिस ने बताया कि चुनाव के दौरान शराब की मांग को लेकर तैयार किया जा रहा था. वहीं देर रात धोबहा के सलेमपुर में छापेमारीे के दौरान दो हजार लीटर शराब बरामद हुई. इसमें एक कारोबारी को िगरफ्तार िकया गया है
भगवतीपुर गांव में यह अवैध शराब का कारोबार वर्षो से चल रहा था.पूरे इलाके में यहीं से अवैध शराब की सप्लाइ की जाती है.नहर किनारे होने के कारण पुलिस को दूर से ही कारोबारी देख लेते थे.
पुलिस कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है.
भारी मात्रा में मिले शराब बनाने के उपकरण
छापेमारी के दौरान 2 क्विंटल गुड़
21 बड़े ड्राम ,30हजार लीटर महुआ शराब
पाउच पैक करने की मशीन
खाद तथा शराब में नशे के लिए डालने वाला इंजेंक्शन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement