36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता. उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने निकाली रैली

बच्चों ने चेताया, जो पियेगा दारू उसको लगायेंगे झाड़ू शराब से होनेवाले नुकसान को लेकर बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान बच्चे तरह-तरह के नारे लगा रहे थे तथा लोगों को शराब के सेवन से परहेज करने की सीख दे रहे थे. गड़हनी : गड़हनी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, […]

बच्चों ने चेताया, जो पियेगा दारू उसको लगायेंगे झाड़ू

शराब से होनेवाले नुकसान को लेकर बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान बच्चे तरह-तरह के नारे लगा रहे थे तथा लोगों को शराब के सेवन से परहेज करने की सीख दे रहे थे.
गड़हनी : गड़हनी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धमनिया के बच्चों ने शराबबंदी को लेकर विशाल रैली निकाली़ सैकड़ों बच्चे हाथों में तख्ती लिये हुये थे और जोर-जोर से नारे लगा रहे थे- बिहार की महिला करे पुकार-नशामुक्त हो मेरा बिहार, नशा का जो हुआ शिकार- उसका उजडा घर परिवार, जो पियेगा दारू- उसको बच्चे लगायेंगे झाडू आदि.
यह रैली धमनियां गांव, शांतिनगर और गडहनी बाजार होते हुए पुन: स्कूल में आकर समाप्त हो गया़ रैली का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद प्रसाद ने किया़ श्री प्रसाद ने बताया कि बिहार सरकार पूरे राज्य में शराबबंदी करने जा रही है, जो बहुत ही सराहनीय है और यह एक ऐतिहासिक कदम है़
शराब पीने से हजारों-हजार जिंदगियां और घर-परिवार बर्बाद हो जाते हैं. बच्चे इस रैली में काफी उत्साह से भाग लिये और नारे लगा रहे थे़ इस रैली में शिक्षिका अलका मिश्रा, इंदू देवी, सकीला बानो, मनोरमा देवी, मुन्नी देवी, विनीता कुमारी, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव और जयंत कुमार आदि ने भी भाग लिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें