आरा : सांसद आरके सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय स्वास्थ्य संबंधी निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई़ बैठक में जिले में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार से समीक्षा करते हुए सदर अस्पताल सहित जिले के सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति, बेहतर इलाज तथा दवा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया़
सांसद ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि जिले के स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक बहुत अच्छा नहीं है़ आमलोग तथा जनप्रतिनिधि चिकित्सकों के नहीं रहने तथा दवा नहीं मिलने की शिकायत करते हैं. एनआरएचएम से संबंधित भारत सरकार की राशि का सदुपयोग होना आवश्यक है़ उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल सहित जिले के सभी अस्पतालों में लोगों के इलाज हेतु चिकित्सक समय पर अस्पताल में उपस्थित हों तथा संवेदनशीलता के साथ मरीजों का इलाज किया जाये़
सदर अस्पताल से मरीजों को तुरंत बाहर के अस्पतालों में रेफर करने पर चिंता व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि इस पर रोक लगनी चाहिये़ उन्होंने स्पष्ट रूप से काम नहीं करनेवाले चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया़ बैठक में जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सांसद तथा सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया कि चिकित्सक एवं एएनएम को छोड़ कर बाकी सभी स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली अब जिला स्तर पर ही होगी़ एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड सुविधा के तहत सांसद ने निर्देश दिया
कि सभी पीएचसी तथा रेफरल अस्पताल में एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था शीघ्र की जाये़ पीरो पीएचसी में एक्स-रे सुविधा बंद रहने की जांच हेतु पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है़ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं रेफरल एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में अब अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा आउट सोर्सिंग के माध्यम से शीघ्र होने की संभावना है़ पैथोलोजी की जांच हेतु जहां मशीन नहीं है, वहां मशीन शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया़ बैठक में संस्थागत प्रसव की उपलब्धि 56 प्रतिशत तथा बंध्याकरण की उपलब्धि 33 प्रतिशत से बढने का निदेश दिया गया़ बैठक में बताया गया कि जिले में टीका करण की स्थिति अच्छी है़ 90 प्रतिशत टीका करण कराया गया है, साथ ही जन्मजात बच्चों को टीका करण के पश्चात ही डिस्चार्ज किया जा रहा है़ बैठक में बताया गया कि वर्ष 2015-16 में 1 हजार मरीजों के ऑख का ऑपरेशन कराया गया है़
सांसद श्री सिंह ने निदेश दिया कि एएनसी रजिस्टे्रशन की जॉच/निरीक्षण सभी जिला एवं अनुमंडलीय पदाधिकारी अवश्य करें. एमसीटीएस स्टेटस में सिर्फ तरारी को छोड़ कर शेष प्रखंडों में सुधार लाने का निर्देश दिया गया़ बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने जिले में महिला चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया़
ओपीडी की संख्या बढाने का निर्देश दिया गया़ बताया गया कि वर्ष 2015-16 में दवा मद में राज्य सरकार द्वारा 67 लाख तथा एनआर एचएन द्वारा 78 लाख का आवंटन दिया गया़ सांसद ने इतना आवंटन के बावजूद जिले में दवा वितरण की स्थिति ठीक नहीं रहने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों को इस वर्ष दवा पर खर्च हुए आवंटन का व्योरा विस्तार से उपलब्ध कराने का निदेश दिया़ जिले में बिजली की स्थिति अच्छी रहने के बावजूद जेनेरेटर अधिक घंटा तक चलने की जांच कराने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया गया, साथ ही बैठक में उपस्थित दोषी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया़
सांसद ने 2015-16 में प्रखंड संदेश, अगिआंव, तरारी तथा शाहपुर में रोगी कल्याण समिति मद में हुए व्यय का व्योरा सदस्यों को देने का निदेश दिया़ उप विकास आयुक्त इनायत खान ने सांसद सहित अन्य सदस्यों को बैठक में उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त किया़ बैठक में जिलाधिकारी डॉ बिरेन्द्र प्रसाद यादव, संदेश विधायक अरूण कुमार, डीडीसी इनायत खान, प्रखंड प्रमुख, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य जन प्रतिनिधि तथा पदाधिकारी उपस्थित थे.