24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात सौ से अधिक मतदातावाले बूथों पर बनाएं सहायक मतदान केंद्र

आरा : जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिला एवं अनुमंडलस्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव, धान अधिप्राप्ति, सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित डाटा इंट्री, जनवितरण प्रणाली, बैंकों में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित लाभुकों का बैंक एकाउंट खोलने में तेजी लाने सहित अन्य विषयों की समीक्षा की और […]

आरा : जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिला एवं अनुमंडलस्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव, धान अधिप्राप्ति, सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित डाटा इंट्री, जनवितरण प्रणाली, बैंकों में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित लाभुकों का बैंक एकाउंट खोलने में तेजी लाने सहित अन्य विषयों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये़ बैठक में पंचायत निर्वाचन-2016 के अंतर्गत प्रखंडों के वरीय प्रभारी को निदेश दिया कि जिस मतदातान केंद्र पर 700 से अधिक मतदाता हैं, उस मतदान केंद्र पर सहायक मतदान केन्द्र बनाया जाए़ पीरो,

कोईलवर तथा जगदीशपुर के प्रभारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे शीघ्र सहायक मतदान केन्द्र बनाकर प्रतिवेदित करें. प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को पुन: निर्देश दिया कि वे मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन अवश्य कर लें. प्राप्त आपत्ति की जांच अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर तथा वरीय उपसमाहर्त्ता से नीचे स्तर के पदाधिकारी नहीं करेंगे़ तदनुसार निर्देश दिया कि संबंधित पदाधिकारी आपत्ति की जांच कर उसका निष्पादन शीघ्र करें. आपत्ति की जांच के अनुरूप वोटर लिस्ट में संशोधन किया जायेगा़

प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठ कर वरीय प्रभारी पदाधिकारी सहायक बूथ बनायेंगे. सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित लाभुकों का डिजिटाईजेशन को 15 फरवरी 2016 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया़ कुछ प्रखंडों यथा- बडहरा 10 प्रतिशत, उदवंतनगर 22 प्रतिशत, अगिऑव 32 प्रतिशत, चरपोखरी 30 प्रतिशत तथा जगदीशपुर 24 प्रतिशत डिजिटाईजेशन होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए संबंधित प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी को निर्धारित समय सीमा के अंदर इसे पूर्ण करने का निदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें