36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य के प्रति सरकार संवेदनशील

समाज के कमजोर वर्गों के बेहतर इलाज के लिए आगे आएं डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिवसीय के बजाय दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का किया जाये आयोजन राज्यपाल ने हिंदी भाषा के इस्तेमाल पर दिया जोर, मेगा हेल्थ कैंप के स्थान पर इसका हिंदी रूपांतरण रखने को कहा प्रसिद्ध चिकित्सकों ने गरीब मरीजों का किया […]

समाज के कमजोर वर्गों के बेहतर इलाज के लिए आगे आएं डॉक्टर

ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिवसीय के बजाय दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का किया जाये आयोजन
राज्यपाल ने हिंदी भाषा के इस्तेमाल पर दिया जोर, मेगा हेल्थ कैंप के स्थान पर इसका हिंदी रूपांतरण रखने को कहा
प्रसिद्ध चिकित्सकों ने गरीब मरीजों का किया मुफ्त इलाज
आरा : बामपाली स्थित ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में लायंस क्लब द्वारा आयोजित मेगा हेल्थ कैंप सह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने दीप जला कर उद्घाटन किया़ उद्घाटन समारोह में राज्यपाल ने कहा कि डॉक्टरों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, समर्थ लोगों को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर गरीब, उपेक्षित एवं असहाय लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं इलाज करने की जरूरत है़
राज्यपाल ने लोगों से अपने स्वास्थ्य के प्रति तत्पर रहने तथा जरूरतमंदों, विकलांगों, आर्थिक रूप से विपन्न लोगों की सेवा पर बल दिया़ उन्होंने कहा की हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने की जरूरत है, क्योंकि एक स्वस्थ दिमाग में ही अच्छे विचार एवं अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है़ उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब, रेडक्रॉस जैसी संस्थाओं से आह्वान किया की वे गांवों में जाकर लोगों की सेवा करें .
उन्होंने कहा की राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी संवेदनशील है. राज्य में स्वास्थ्य संबंधी निवेश पर जोर दे रही है ,ताकि लोगों को अच्छी तथा सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सके़ उन्होंने सम्पन्न लोगों तथा कल्याणकारी संस्थाओं से अपील किया की वे समाज के कमजोर वर्गों तथा ऐसे लोगों जो गंभीर रोगों से ग्रस्त हैं परंतु गरीबी के कारण इलाज कराने में सक्षम नहीं हो रहे हैं,
उनके प्रति अपना उत्तरदायित्व निभाने को कहा़ राज्यपाल ने कहा की वे आरा की धरती पर आकर काफी प्रसन्न हैं क्योंकि भोजपुर जिला जिसका पुराना नाम शाहाबाद है का अतीत गौरवशाली रहा है़ उन्होंने बाबू वीर कुंवर सिंह को शत-शत नमन करते हुए कहा की भोजपुर की धरती आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से काफी सम्पन्न है़ उन्होंने कहा की मेगास्थनीज, फाह्यान जैसे विदेशी पर्यटकों ने भी भोजपुर के शौर्य एवं बहादूरी को उल्लेखित किया है़
उन्होंने कहा की बाबू कुंवर सिंह, बिस्मिल्लाह खान, पंडित सजल मिश्रा सरीखे महापुरुषों की यह धरती यहां के लोगों को प्रेरित करती है़ उन्होंने कहा की बाबू कुंवर सिंह तथा महाराजा शिवाजी गुरिल्ला युद्ध में पारंगत थे,जिन्होंने अपने विरोधियों के छक्के छुड़ा दिए थे. राज्यपाल ने हिंदी राष्ट्रभाषा की वकालत करते हुए मेगा हेल्थ कैंप को हिंदी में परिभाषित करने का सुझाव दिया़ उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी आरा शाखा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का भी निरीक्षण किया़ कार्यक्रम के प्रारंभ तथा अंत में राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति ज्ञान ज्योति विद्यालय के छात्रों द्वारा की गयाी समारोह के दौरान पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र तथा मोमेंटो देकर अतिथियों का सम्मान किया गया़ इस मौके पर विश्वशांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया़ विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया . अतिथियों का स्वागत भोजपुर जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव पद्मराज जैन द्वारा किया गया़ मेगा स्वास्थ्य समारोह को विधान पार्षद सदस्य हरेंद्र प्रताप पांडेय, डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, जयप्रकाश नारायण, सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया़
इस अवसर पर वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति डॉ लीला चंद साहा, महापौर सुनील कुमार, आइएमए अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह, एसबीआइ के आरएम राजीव कुमार, डॉ केके दास महाप्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कैप्टेन डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा फुलवंति देवी, यज्ञ नारायण तिवारी, निदेशक आदित्य विजय जैन, प्राचार्या सीपी जैन, पवन श्रीवास्तव, डॉ विजय गुप्ता, संगीता गुप्ता सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे़ मंच संचालन डॉ रणविजय तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ केएन सिन्हा ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें