आरा : हैदराबाद विवि में छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या ने यह सिद्ध कर दिया है कि संघ परिवार सत्ता पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए भले ही अल्पसंख्यक विरोधी तेवर दिखाता हो, लेकिन इसके मुख्य निशाने पर पिछड़ा एवं दलित समाज है़ जिसे देश की मुख्यधारा से बाहर कर देना ही उसका मुख्य उद्देश्य है़
पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ एम एजाज अली ने परिसदन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि संविधान में डॉ अांबेडकर ने भारत में सामंतवादी व्यवस्था के दोबारा लौटने की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि हमारे देश को लालू मॉडल की जरूरत है़
ताकि भाजपा एवं संघ परिवार की पिछड़ा विरोधी मुहिम पर कड़ाई से रोक लगायी जा सके. उन्होंने कहा कि भारत दंगामुक्त हो, पिछड़ों को मुख्यधारा में लाया जाये, विकसित गांवों का भारत हो़ यही लालू मॉडल है, जो 1990 में बिहार की गद्दी पर बैठने के बाद पूरे भारत को अपनाने के लिए दिया गया था़ उन्होंने कहा कि एससी, एसटी की तरह अल्पसंख्यकों को भी अत्याचार निवारण एक्ट के दायरे में लाया जाये़