आरा : सेना के अभ्यर्थियों ने स्टांप की कालाबाजारी को लेकर शनिवार को जम कर हंगामा किया, जिससे कचहरी में अफरा-तफरी मच गयी. अभ्यर्थी नारेबाजी करते हुए भी सड़क पर उतर आये. अांबेडकर चौक को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि 10 रुपये के स्टांप रहते हुए उसे महंगे दाम पर बेचा जा रहा है.
यही नहीं, 10 रुपये की जगह सौ रुपये का स्टांप लेने के लिए विवश किया जा रहा है और विरोध करने पर यह कह कर भगा दिया जा रहा है कि स्टांप नहीं है. इधर, सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला ने आश्वासन दिया था कि पहचानपत्र दिखानेवाले को स्टांप दिया जायेगा. स्टांप मिले इसके लिए एसडीओ ने तीन वेंडरों को अधिकृत किया है, जहां परिचयपत्र दिखाने के बाद स्टांप दिया जायेगा.