आरा : नीतीश सरकार की न्याय और सात निश्चयों के संकल्प से जुड़ा न्याय के लिए भाकपा माले द्वारा आम जनों से समर्थन के लिए राज्य भर मे चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान व अन्य सांगठनिक कार्य भारों के लिए जिला कमेटी की बैठक जवाहर टोला में हुई. इसमें केंद्रीय कमेटी सदस्य नंद किशोर प्रसाद, जिला सचिव जवाहर प्रसाद, विधायक सुदामा प्रसाद सहित सभी जिला कमेटी सदस्य उपस्थित थे.
बैठक में जिल के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी सदस्यों की हुई अकास्मिक मृत्यु पर उन्की याद में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. जिल में गांव-गांव न्याय के लिए चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान की समीक्षा की गयी. हस्ताक्षर अभियान के मुख्य मांगों पर भी प्रकाश डाला गया.