28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोमांचक मुकाबले में गया विजयी

पूर्व विधायक की पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम बिहिया : शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व़ धर्मपाल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर नगर पंचायत बिहिया स्थित इंटर कॉलेज के मैदान पर समारोह का आयोजन किया गया. धर्मपाल सिंह स्मृति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित समारोह का उद्घाटन अवर न्यायाधीश सह बिहार न्यायिक सेवा […]

पूर्व विधायक की पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम

बिहिया : शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व़ धर्मपाल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर नगर पंचायत बिहिया स्थित इंटर कॉलेज के मैदान पर समारोह का आयोजन किया गया. धर्मपाल सिंह स्मृति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित समारोह का उद्घाटन अवर न्यायाधीश सह बिहार न्यायिक सेवा संघ के प्रदेश महासचिव अजीत कुमार सिंह तथा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा ने किया.
इस अवसर पर उपस्थित गण्यमान्य लोगों ने पूर्व विधायक के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर गया व आरा की टीमों के बीच फुटबॉल मैच हुआ. मैच में दोनों टीमों ने निर्धारित समय तक एक-एक गोल किये. इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट में गया की टीम ने एक गोल से विजय प्राप्त कर ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया.
विजयी टीम का फैसला करने के लिए तीन-तीन बार पेनाल्टी शूट आउट कराया गया. समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया जनार्दन तिवारी तथा संचालन संजीव कुमार ने किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर, जिला पार्षद नंदकुमार ओझा, डॉ राधेश्याम सिंह, मुराद हुसैन, जितेंद्र सिंह परमार, मुखिया फजलू रहमान, तेजनारायण सिंह, भुटेश्वर यादव, उर्मिला सिंह, रामसुजान सिंह, प्राचार्य डॉ बरमेश्वर मिश्र आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें