आरा : जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. वहीं, डीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष के नौ माह बीत गये हैं, अब सिर्फ तीन माह बचे हैं. ऐसे में विकास कार्यों […]
आरा : जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. वहीं, डीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष के नौ माह बीत गये हैं, अब सिर्फ तीन माह बचे हैं. ऐसे में विकास कार्यों को तेजी से क्रियान्वित कराने का सभी पदाधिकारियों का दायित्व बनता है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार जनहित से जुड़े कार्यों के प्रति काफी गंभीर है.
इसके प्रति अब सभी पदाधिकारियों को भी गंभीर होना पड़ेगा तथा कार्यों का निष्पादन की गति में भी तेजी लानी होगी. बावजूद इसके, यदि अधिकारियों द्वारा कार्यों के प्रति उदासीनता बरती गयी, तो दोषी पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने में प्रशासन थोड़ा भी संकोच नहीं करेगा. जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य, इ किसान भवन निर्माण कार्य, आधार कार्ड, डीजल अनुदान वितरण, मध्याह्न भोजन योजना, छात्रवृत्ति वितरण, पेंशन वितरण सहित सभी योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की.
बीआरजीएफ योजना बंद पर कार्य नहीं हुआ पुरा : डीएम ने बीआरजीएफ योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस योजना को बंद कर दिया गया है. फिर भी कोईलवर में एक, पीरो में चार, अगिआंव में दो, आरा में चार तथा गड़हनी प्रखंड में एक योजना का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि शीघ्र इससे संबंधित कार्यों को पूरा किया जाये.
डीपीएम और दो बीडीओ सहित डीब्ल्यूडीओ से मांगा
स्पष्टीकरण : बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने को लेकर जिलाधिकारी ने जीविका के डीपीएम, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अगिआंव तथा जिला कल्याण पदाधिकारी से स्प्ष्टीकरण पूछने के साथ-साथ वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बड़हरा पर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया गया है.