Advertisement
आरा में रनिंग ट्रैक और टाउन हॉल का होगा निर्माण
आरा : नववर्ष में आरा शहर को दो सौगात मिलेगी. इसमें आरा में सिंथेटिक ट्रैक और वातानुकुलित टाउन हॉल शामिल है. इसको लेकर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव और निर्माण एजेंसी के बीच सैद्धांतिक सहमति बन गयी है. इसके साथ ही वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 400 मीटर लंबा रनिंग ट्रैक और शहर के बाहर […]
आरा : नववर्ष में आरा शहर को दो सौगात मिलेगी. इसमें आरा में सिंथेटिक ट्रैक और वातानुकुलित टाउन हॉल शामिल है. इसको लेकर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव और निर्माण एजेंसी के बीच सैद्धांतिक सहमति बन गयी है. इसके साथ ही वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 400 मीटर लंबा रनिंग ट्रैक और शहर के बाहर टाउन हॉल बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
डीएम ने कहा कि वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में पावरग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड सामुदायिक सेवायोजना के तहत दो करोड़ 50 लाख की लागत से सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य करायेगा, जो 400 मीटर लंबा होगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है.
वहीं, अर्बन डेवलपमेंट मद की तीन करोड़ रुपये की लागत से शहर के बाहर गांगी या कायमनगर क्षेत्र में वातानुकूलित टाउन हॉल का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर प्रशासन के स्तर से भूमि का चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. डीएम ने आशा व्यक्त कि की नये वर्ष में उक्त दोनों योजनाओं में कार्य शुरू हो जायेगा, जिसे नव वर्ष में पूरा भी करा लिया जायेगा. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई शुरू हो गयी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement