आरा : उपविकास आयुक्त इनायत खान की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की सप्ताहिक बैठक हुई. बैठक में प्रखंडों में प्रत्येक शनिवार को की जाने वाली जांच कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीडीसी ने प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर लंबित डीसी बिल विपत्र का सांमजन शीघ्र कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि […]
आरा : उपविकास आयुक्त इनायत खान की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की सप्ताहिक बैठक हुई. बैठक में प्रखंडों में प्रत्येक शनिवार को की जाने वाली जांच कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीडीसी ने प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर लंबित डीसी बिल विपत्र का सांमजन शीघ्र कराना सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा कि अग्रिम लेकर कार्य नहीं कराने वाले कर्मचारियों पर तत्काल प्रभाव से प्राथमिकी दर्ज कराये. मध्याहन भोजन योजना के समीक्षा के दौरान डीडीसी ने कहा कि विद्यालयों में खाद्यान्न की कमी के कारण एमडीएम बंद नहीं होना चाहिए. विद्यालय के प्रधानाध्यापक बगल के विद्यालय से भी या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था कर हर हाल में एमडीएम चालू रखे.
विपत्र लंबित रहने पर जतायी नाराजगी :बैठक के दौरान डीडीसी ने कोईलवर प्रखंड में लंबित 62,92,000 रुपये का डीसी बिल विपत्र लंबित रहने पर नाराजगी जतायी. वहीं पीरो अंचल में 2,08,500 रुपये तथा प्रखंड में 1.60 करोड़ और आरा प्रखंड में 1.13 करोड़ के लंबित डीसी बिल विपत्र पर घोर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि संबंधित प्रखंड के बीडीओ और सीओ अविलंब लंबित डीसी बिल विपत्र का सांमजन करे.
धान अधिप्राप्ति के समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने सभी बीसीओ और डीसीओ को ग्राउंड वर्क करने का निर्देश दिया. साथ ही सिविल सर्जन को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पुछने के साथ-साथ उनके वेतन स्थगित रखने का भी निर्देश दिया है. बैठक में सदर अनुमंडलाधिकारी नवदीप शुक्ला, जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदो दास, डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.