अस्पताल की कुव्यवस्था पर जतायी निराशा, दिये कई निर्देश
Advertisement
प्रभारी अधिकारी ने पीरो अस्पताल का किया निरीक्षण
अस्पताल की कुव्यवस्था पर जतायी निराशा, दिये कई निर्देश पीरो : प्रखंड के प्रभारी अधिकारी सह डीटीओ आशुतोष कुमार ने शनिवार को पीरो राजकीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था को देख नाराज प्रभारी अधिकारी ने व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश देते हुए कहा कि जल्द सुधार नहीं […]
पीरो : प्रखंड के प्रभारी अधिकारी सह डीटीओ आशुतोष कुमार ने शनिवार को पीरो राजकीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था को देख नाराज प्रभारी अधिकारी ने व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश देते हुए कहा कि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी ने साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने, अस्पताल में भरती मरीजों को कंबल आदि देने तथा मरीजों के भोजन की व्यवस्था के लिए समुचित कदम उठाने का निर्देश दिया़ इसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमई का निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी अधिकारी ने एमडीएम की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर फटकार लगाते हुए हर हाल में एमडीएम के मेनू का पालन करने का निर्देश दिया़
आंगनबाड़ी केंद्र अमई का निरीक्षण करने के क्रम में प्रभारी अधिकारी ने साफ-सफाई के साथ ठंड के मौसम में बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया़ निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी के साथ कई स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement