आरा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर उपविकास आयुक्त इनायत खान की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में डीडीसी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि जिले में 10 फरवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम तथा समाज के सभी लोगों का सहयोग लेते हुए सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान 1-6 साल के बच्चे को एलवेंडाजोल की हाफ टैबलेट को पानी में घोल कर देना है.
वहीं 06-19 वर्ष के बच्चे को एक टैबलेट देना है. इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गांव और पंचायतों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर 15 से 30 जनवरी के बीच गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के साथ-साथ कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराया जायेगा. इसको लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी सीडीपीओ तथा डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी ने हिस्सा लिया.