आरा : आरा- सासाराम मुख्य पथ पर मंगलवार की देर रात जीरो माइल के समीप बाइक और स्कॉर्पियो के बीच हुई सीधी टक्कर में दो सेना के जवान जख्मी हो गये . स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया .घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा .
मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के मोथा गांव निवासी सेना के जवान संजय कुमार और अनूप शर्मा बाइक से अपने गांव मोथा जा रहे थे. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने उदवंतनगर थाना क्षेत्र जीरो माइल के समीप टक्कर मार दी. जिसमें दोनों जवान जख्मी हो गये. इस घटना के बाद कुछ देर तक मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.