28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बंदी लागू कराने को प्रशासन चुस्त

आरा : जिला प्रशासन ने सरकार के संकल्प के अनुरूप जिले में पूर्ण मद्यपान निषेध को लागू कराने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई, जिसमें स्वैच्छिक मद्य निषेद लागू करने के लिए लोगों को जागरूक करने तथा इसका […]

आरा : जिला प्रशासन ने सरकार के संकल्प के अनुरूप जिले में पूर्ण मद्यपान निषेध को लागू कराने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई, जिसमें स्वैच्छिक मद्य निषेद लागू करने के लिए लोगों को जागरूक करने तथा इसका अधिका-अधिक प्रचार-प्रसार कराने का निर्णय लिया गया.

लोगों को शराब से होनेवाले दुष्प्रभाव के बारे में बताने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रचार-प्रसार करने एवं विभिन्न संगठनों द्वारा रचनात्मक कार्य करने पर जोर दिया गया. डीएम ने कहा कि मद्य निषेध अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए पंचायत स्तर पर कार्यरत अांगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका, आशा, समाज के बुद्धिजीवियों तथा शिक्षकों के भी सहयोग लेने की जरूरत है.

इस कार्यक्रम में इन कर्मियों की सकारात्मक भागीदारी अपेक्षित है, ताकि लोगों को शराब पीने से होनेवाले क्षति के बारे में विस्तार से बताया जा सके. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़नेवाले बच्चों के माता-पिता से शराब न पीने का प्रमाणपत्र भी भरवाया जाये.

चिकित्सकों के एडवाइस स्लिप व प्रमाणपत्रों के नीचे लिखा जायेगा स्लोगन: डीएम ने बैठक के दौरान कहा कि पूर्ण शराब बंदी कानून को जिले में सशक्त रूप से लागू कराने के लिए सभी चिकित्सकों से अपने एडवाइस स्लीप एवं आरटीपीएस प्रमाणपत्र के नीचे मद्य निषेध संबंधित स्लोगन लिखने का अनुरोध किया जायेगा.
डीएम की अनुशंसा पर एक लाख मिलेगा अनुदान : पूर्ण मद्य निषेध को लागू कराने में सकारात्मक सहयोग देनेवाले स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला संस्थाओं तथा व्यक्तियों को जिलाधिकारी की अनुशंसा पर एक लाख रुपये का अनुदान विवरेज द्वारा दिया जायेगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद झा, उपविकास आयुक्त इनायत खान, जिला शिक्षा पदाधिकारी में दो दास सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें