आरा : जिला प्रशासन ने सरकार के संकल्प के अनुरूप जिले में पूर्ण मद्यपान निषेध को लागू कराने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई, जिसमें स्वैच्छिक मद्य निषेद लागू करने के लिए लोगों को जागरूक करने तथा इसका अधिका-अधिक प्रचार-प्रसार कराने का निर्णय लिया गया.
लोगों को शराब से होनेवाले दुष्प्रभाव के बारे में बताने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रचार-प्रसार करने एवं विभिन्न संगठनों द्वारा रचनात्मक कार्य करने पर जोर दिया गया. डीएम ने कहा कि मद्य निषेध अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए पंचायत स्तर पर कार्यरत अांगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका, आशा, समाज के बुद्धिजीवियों तथा शिक्षकों के भी सहयोग लेने की जरूरत है.
इस कार्यक्रम में इन कर्मियों की सकारात्मक भागीदारी अपेक्षित है, ताकि लोगों को शराब पीने से होनेवाले क्षति के बारे में विस्तार से बताया जा सके. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़नेवाले बच्चों के माता-पिता से शराब न पीने का प्रमाणपत्र भी भरवाया जाये.