सरैंया : हाइस्कूल के प्रांगण में एक दिवसीय क्रिकेट का फाइनल मैच पिरौंटा और उदयभानपुर की टीमों के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में उदयभानपुर की टीम ने 46 रन बनाये, जिसके जवाब में पिरौंटा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट से मैच जीत लिया.
मैच के शुरुआत में ही उदयभानपुर की टीम के खिलाड़ी का खेल पर पकड़ कमजोर दिखा. जल्दबाजी में रन बनाने के चक्कर में बल्लेबाज आउट हो गये. टीम महज 46 रन ही बना पायी, जबकि पिरौंटा के खिलाड़ी ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बना लिया और तीन विकेट शेष रहते जीत हासिल कर लिया. विजेता टीम के खिलाड़ियों को शिक्षक विजय पांडेय ने ट्रॉफी प्रदान किया. मौके पर शिवम, कमलेश सिंह, संजय यादव, जेपी यादव, प्रिंस यादव, चंदन महतो व मनेजर यादव उपस्थित थे.