आरा : जिरों माइल स्थित ग्रिड में बुधवार को मरम्मत का कार्य होने से जिले भर की विद्युत आपूर्ति छह घंटे ठप रही, जिस कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मरम्मत का कार्य समाप्त होने के बाद आपूर्ति सुचारु रूप से बहाल हो सका. बिजली नहीं रहने के कारण कई सरकारी कार्यालय के कार्य नहीं हो सके, जिससे विभागों में कार्य कराने आये लोगों को बैरंग लौटना पड़ा.
वहीं लोगों को पेयजल के भी संकट से जूझना पड़ा सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ी. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से अच्छी बिजली मिलती रहे. इसके लिए समय-समय पर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी द्वारा कार्य कराया जाता रहता है.
ग्रिड में मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था इससे सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक आपूर्ति बंद की गयी थी. मरम्मत का कार्य समाप्त होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली देने के लिए रिंग सिस्टम के तहत एक ग्रिड से दूसरे ग्रिड को जोड़ने जा रही है, ताकि किसी भी ग्रिड में मरम्मत या कोई खराबी आ जाये, तो उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली मिलती रहे .