28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में पावर प्लांट का ”तोहफा”

जगदीशपुर : जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के भड़सरा गांव के समीप आधुनिक किस्म का कंप्यूटरीकृत मशीनों से सुसज्जित राइस मिल,अंडा उत्पादन केंद्र व पावर प्लांट नया साल जनवरी माह में शुरू होगा. सरकार द्वारा अनुमोदित 35 प्रतिशत अनुदानित लगभग 43 करोड़ की लागत से निर्माण होगा. यह लगभग 16 एकड़ में फैले यह कोचस पावर प्राइवेट […]

जगदीशपुर : जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के भड़सरा गांव के समीप आधुनिक किस्म का कंप्यूटरीकृत मशीनों से सुसज्जित राइस मिल,अंडा उत्पादन केंद्र व पावर प्लांट नया साल जनवरी माह में शुरू होगा. सरकार द्वारा अनुमोदित 35 प्रतिशत अनुदानित लगभग 43 करोड़ की लागत से निर्माण होगा.

यह लगभग 16 एकड़ में फैले यह कोचस पावर प्राइवेट लिमिटेड के चालू होने से आस-पास के किसानों की खेती करने में जहां फायदा होगा, वहीं इसके पावर प्लांट से मिलने वाली बिजली क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंचायी जायेगी. यह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा उक्त जमीन में अंडा के बढ़ते डिमांड को देखते हुए अंडा उत्पादन खोला गया है.

जिसमें फिलहाल 9 हजार मुर्गियां रखी गयी है. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक कुणाल अहुजा के अनुसार जनवरी माह से ये 9 हजार मुर्गियां से प्रतिदिन लगभग 86 सौ अंडा निकलेगी. लक्ष्य के अनुसार एक मुर्गी को 330 अंडे देने के बाद उस मुर्गी को बेच देना है. यानी आम का आम गुठली का भी दाम.

जिले में बना पहला हाइटेक राइस मिल : हाई तकनीक का यह बड़ा राइस मिल जिसमें जापानी कंपनी सटाके का आधुनिक किस्म की मशीने लगायी गयी है. जो एक जनवरी से शुरू होगी. जिसमें प्रति घंटा 16 टन धान की कुटाई होगी. इतना बड़ा कंप्यूटरीकृत कई मशीनों को दो ऑपरेटर चलाने में भी सक्षम है.मशीन के अंदर हाई टेक्नोेलॉजी का कैंमरा भी फिट है. जो शिल्की चावल में एक दाना भी काला या पीला दिखायी देने पर तुरंत उसे बाहर का रास्ता दिखायेगा.
दूसरे देशाें में भी होगी चावल सप्लाइ : राइस मिल से प्रतिदिन काफी मात्रा में निकलने वाली शिल्की
चावल देश में खपत होने के बाद
दूसरे दिन यानी साउथ अफ्रीका में भी अच्छा डिमांड होने की बात बतायी जाती है. जिससे कंट्रैक्ट पर विदेश भेजा जायेगा.
तीन मेगावाट बिजली होगी तैयार : इस लिमिटेड कंपनी में पावर प्लांट भी बनाया जा रहा है. जिसमें 3 मेगा वाट बिजली तैयारी होगी. इस पावर प्लांट में धान के भुसे से तीन मेगा वाट बिजली तैयार किया जायेगा. डेढ मेगा वाट बिजली से कंपनी चलेगी, जबकि डेढ मेगा वाट बिजली जगदीशपुर पावर ग्रिड में ट्रांसफर की जायेगी. जिससे क्षेत्र के लोगों का फायदा होगा. इसके एवज में सरकार की तरफ से कंपनी को प्रतिमाह लगभग 15 लाख रुपये दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें