Advertisement
नवजात बच्ची को मिला अमेरिकी दंपती के स्नेह का आंचल
आरा : नवजात बच्ची को गुरुवार को एक अमेरिकी दंपत्ति ने गोद ले लिया, अब उसका पालन पोषण अमेरिका में होगा. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बाल कल्याण समिति ने बच्ची को सौंप दिया. अमेरिकी दंपती आज उसे लेकर अमेरिका रवाना हो जायेंगे. सात समुद्र पार अब बच्ची का लालन – पालन होगा. इस […]
आरा : नवजात बच्ची को गुरुवार को एक अमेरिकी दंपत्ति ने गोद ले लिया, अब उसका पालन पोषण अमेरिका में होगा. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बाल कल्याण समिति ने बच्ची को सौंप दिया.
अमेरिकी दंपती आज उसे लेकर अमेरिका रवाना हो जायेंगे. सात समुद्र पार अब बच्ची का लालन – पालन होगा. इस दंपत्ति को पहले से एक पुत्र भी है.
2014 में पीरो के झांडि़यों से नवजात बच्ची को तत्कालीन पीरो के एसडीपीओ कृष्ण कुमार ने बरामद कर ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था, जहां कई दिनों तक ईलाज होने के बाद उसे नालंदा के विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान में रखा गया था.
इस दौरान अमेरिकी दंपत्ति नालंदा घूमने के लिए बिहार आये हुए थे. जिसके बाद वो नालंदा विश्व विद्यालय को देखने के लिए गये थे. जहां इस बच्ची के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद ्उन लोगों के द्वारा आरा बाल कल्याण समिति से संपर्क किया गया. जिसके बाद सारी कानूनी प्रक्रिया पुरी करने के बाद बच्ची को अमेरिकी दंपत्ति को सौंप दिया गया.
2014 में झाड़ियों से मिली थी बच्ची
बोझ समझ कर झाडि़यों में फेंकी गयी बच्ची को जब पुलिस ने बरामद किया तो यह खबर अखबारों में प्राथमिकता के साथ लिखी थी. रात भर जंगली जानवर उसे नोचते रहे और बच्ची चिल्लाती रही. तत्कालीन डीएसपी कृष्ण कुमार द्वारा उसे भर्ती कराया गया था. उस वक्त कोई नही जानता था कि यह बच्ची का पालन पोषण अमेरिका में होगा. बच्ची का एक पैर भी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement