आरा : अनुमंडलाधिकारी सदर ने प्रखंडों में जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं को सरजमी पे लागू कराने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर अनुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में सभी प्रखंडों के बीडीओ के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में अनुमंडलाधिकारी ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को मुख्यालय में रहने की हिदायत दी.
साथ ही प्रखंड में पदस्थापित पर्यवेक्षकों के बीच पंचायतों को आवंटित करने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि बीडीओ और सभी पर्यवेक्षक आवंटित पंचायत का नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं की गुणवत्ता जांच कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों का बैंक में खाता खोलवाना सुनिश्चित करे. साथ ही पेंशन योजना से संबंधित सभी लंबित मामलों का तत्काल निस्तार सुनिश्चित करे. एसडीओ ने कहा कि यदि योजनाओं में अनियमितता या गुणवत्ता की कमी वरीय पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान पायी गयी तो संबंधित पदाधिकारी के साथ – साथ कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ अपने – अपने कैश बुक को अद्यतन करे नहीं तो निरीक्षण के दौरान कैश बुक लंबित रहने पर प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की जायेगी.
वहीं दूसरी ओर अनुमंडलाधिकारी सदर ने अनुमंडल क्षेत्र में खाद्यान्नों के कालाबाजारी रोकने और खद्यान्न का उठाव अद्यतन सुनिश्चित कराने को लेकर सभी एमओ और एडीएसओ के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने अधिकारियों को सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान एसडीओ ने सभी बीडीओ और एमओ को सख्त हिदायत दी कि शीघ्र शत प्रतिशत कूपन वितरण के साथ –
साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम के तहत बनाये गये राशन कार्ड का पात्र परिवारों के बीच वितरण सुनिश्चित कराये. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न का उठाव व वितरण सुनिश्चित कराने को लेकर अधिकारी नियमित रूप से जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण करे. वहीं एसडीओ ने कहा कि अब बीना कूपन के किसी भी परिस्थिति में खाद्यान्न व केरोसिन तेल का उठाव नहीं होना चाहिए. यदि बीना कूपन के खाद्यान्न का आवंटन किया गया तो दोषी एमओ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.