आरा : राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में बिजली बिल विपत्र सुधार को लेकर शहर के कई उपभोक्ता पहुंचे. लोक अदालत में बिजली बिल विपत्र सुधार को लेकर मामले सूचीबद्ध नहीं होने के कारण ऐसे बिल विपत्र सुधार मामले की सुनवाई नहीं हुई. बिजली बिल विपत्र को लेकर विष्णु नगर के उपभोक्ता विनय कुमार सिन्हा और हरेंद्र कुमार पहुंचे थे.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार झा से बिजली बिल विपत्र सुधार को लेकर अपनी फरियाद सुनायी. इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राज कुमार को उक्त मामले पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
ऐसे मामलों की सुनवाई बिजली विभाग में ही अब अलग से की जायेगी.