28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी स्थिति में बंद न हो एमडीएम : डीएम

– डीएम ने की शिक्षा व एमडीएम के अधिकारियों के साथ बैठक आरा : जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सर्व शिक्षा अभियान तथा मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत शिक्षा विभाग की विस्तृत बैठक की गयी. जिसमें छात्रवृत्ति वितरण, पोशाक वितरण, मध्याह्न भोजन की स्थिति, शौचालय, पेयजल, अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण, शिक्षक प्रशिक्षण […]

– डीएम ने की शिक्षा व एमडीएम के अधिकारियों के साथ बैठक
आरा : जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सर्व शिक्षा अभियान तथा मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत शिक्षा विभाग की विस्तृत बैठक की गयी. जिसमें छात्रवृत्ति वितरण, पोशाक वितरण, मध्याह्न भोजन की स्थिति, शौचालय, पेयजल, अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण, शिक्षक प्रशिक्षण सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में एक भी स्कूल में एमडीएम बंद नहीं होना चाहिए.
अगर कहीं खाद्यान्न की कमी है, अथवा राशि की कमी है तो उसकी वैकल्पिक व्यवस्था करके उसे चालू रखे. डीएम ने सभी साधन सेवी को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कही भी एमडीएम में समस्या उत्पन्न हुई तो प्रथम दृष्टयां बीआरपी जिम्मेवार होगा. बैठक में सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निर्माण के क्रम में बताया गया कि 14 मे से सात पूर्ण हो गये हैं.
शेष को एक माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया.बैठक में सभी उपसमाहर्ता, प्रखंडों के वरीय प्रभारी को निर्देश दिया गया कि शनिवार को प्रखंडों जांच के लिए जाये तो अतिरिक्त वर्ग कक्षा निर्माण, मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति वितरण सहित अन्य कार्यों की भी जांच अवश्य करें. बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदो दास, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान, डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना, साधन सेवी, सर्व शिक्षा अभियान के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें