आरा : आरा-अरवल पथ पर शुक्रवार की देर शाम वरुणा गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. नारायणपुर के समीप सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सहार थाना क्षेत्र के पेहराप गांव निवासी चंद्रपाणी शर्मा के पुत्र मनीष शर्मा किसी काम को लेकर आरा आये हुए थे.
देर शाम बाइक से अपने गांव पेहराप लौट रहे थे इसी दौरान आरा-अरवल पथ पर वरुण गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की खबर मिलते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गये और मुआवजा की मांग करते हुए शव को नारायणपुर बाजार में रख यातायात को बाधित कर दिया. पुलिस के काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ.
इधर एक घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा . पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद मृतक के परिवार के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.