आरा : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में औषधि निरीक्षक अजय कुमार रसिक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा धर्मन चौक स्थित मेसर्स जैन एंड कंपनी के मेडिकल दुकान में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान एक-एक दवाओं की जांच की गयी. जांच के दौरान दुकानदार द्वारा 35 प्रकार के दवाओं का क्रय विपत्र नहीं प्रस्तुत किया गया,
जिस पर औषधि निरीक्षक के टीम द्वारा दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. वहीं दो संदिग्ध प्रकार की दवा भी बरामद की गयी, जिसके नमूनाें को जब्त कर जांच के लिए पटना भेजा गया है. इस संबंध में निरीक्षक ने बताया कि छापेमारी अभियान नियमित रूप से चलाया जायेगा. चलाये गये छापेमारी अभियान से दवा व्यवसायियों में हड़कंप मच गयी. वहीं छापेमारी दल में मो असगर के साथ-साथ पुलिस बल के भी जवान मौजूद थे.