आरा : स्टेशन परिसर इन दिनों वाहन पार्किंग का स्टैंड बन गया है. जिससे ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. ट्रेन आते ही अवैध तरीके से परिसर में लगे वाहन रास्ते पर लगा दिये जाते हैं. पैसे कमाने के चक्कर में यात्रियों को जबरन पकड़कर गाड़ी में सवार कर दिया जाता […]
आरा : स्टेशन परिसर इन दिनों वाहन पार्किंग का स्टैंड बन गया है. जिससे ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. ट्रेन आते ही अवैध तरीके से परिसर में लगे वाहन रास्ते पर लगा दिये जाते हैं. पैसे कमाने के चक्कर में यात्रियों को जबरन पकड़कर गाड़ी में सवार कर दिया जाता है.
जिससे जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है. प्रशासन समय – समय पर सख्त रवैया अपनाता है. लेकिन वाहनचालकों के धंधे की बात आती है, तो प्रशासन भी सुस्त पड़ जाता है.
सुबह से लेकर देर रात तक वाहन अवैध तरीके से परिसर में खड़े रहते है. ऐसे में पीक आवर में यात्रियों को कैंपस से बाहर निकलने में खासी परेशानी उठानी पड़ती है.
परिसर में बहता है यूरिनल का गंदा पानी
स्टेशन परिसर में नाली के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है. साफ-सफाई की व्यवस्था भगवान भरोसे है. यूरिनल का गंदा पानी परिसर में फैला रहता है. जिससे यात्री नाक पर रूमाल रख कर आते-जाते हैं.
कई बार यात्रियों ने इसकी शिकायत विभाग से की लेकिन आज तक इसका कोई स्थायी निदान नहीं निकला. एक तरफ जहां परिसर में वाहन अवैध ढंग से लगे रहते हैं. वहीं दूसरी तरफ फुटपाथ पर दुकानें भी सजी रहती है. ऐसे में यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.