बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर में जज बाजार के पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में घूस कर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली गयी़ घटना को लेकर आइटी ओसियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक नीतेश सिंह द्वारा बिहिया थाना में एक आवेदन दिया गया है़ घटना […]
बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर में जज बाजार के पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में घूस कर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली गयी़ घटना को लेकर आइटी ओसियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक नीतेश सिंह द्वारा बिहिया थाना में एक आवेदन दिया गया है़
घटना शुक्रवार की रात्रि में घटित हुई़
इंस्टीट्यूट संचालक के अनुसार चोरों ने कंप्यूटर के आठ मॉनिटर, 11 सीपीयू, 12 माउस, 11 कीबोर्ड, एक सीसीटीवी कैमरा व होम थियेटर समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली़ घटना में कुल 2 से ढाई लाख के सामान चोरी होने की बात बतायी जाती है़
बताया जाता है कि सुबह आठ बजे जब इंस्टीट्यूट खोला गया तब चोरी की घटना का पता चला़ हालांकि चोरों द्वारा चोरी की इस वारदात में बिना कोई ताला तोड़े या बिना किसी ग्रिल, दरवाजा तोड़े इस घटना को अंजाम दिया गया है़ बताया जाता है कि सुबह इंस्टीट्यूट खोले जाने पर पहले से लगाया गया ताला पूर्व की भांति लगा हुआ था़ बताया जाता है कि चोरों ने आराम से इंस्टीट्यूट का ताला खोल कर
चोरी की घटना को अंजाम दिया है़ वहीं घटनास्थल का जायजा लेने के बाद थानाध्यक्ष एसके दूबे ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रहा है फिर भी पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है़