आरा : अजीत की मौत को भले ही 10 दिन गुजर गया हो लेकिन उसके बाद भी सियासत उफान पर है. गुरुवार की देर शाम मुआवजे तथा दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर स्थानीय व छात्र नेताओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. हाथों में तख्ती लिये सैकड़ों की संख्या में लोग दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
कोई अप्रिय घटना न घटित हो इसके लिए पुलिस के वरीय अधिकारी प्रदर्शनकारियों के पीछे-पीछे स्कॉर्ट कर रहे थे. कैंडल मार्च नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड मुहल्ले से शुरू होकर महावीर टोला, करमन टोला सहित कई जगहों से होते हुए केजी रोड पहुंचा. जहां सभा में तब्दील हो गया. बता दें कि आठ नवंबर को बिहार चुनाव परिणाम आने के बाद नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड में हुई हिंसक झड़प में अजीत कुमार की मौत हो गयी थी.
इस घटना को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. राजनीतिक दबाव में आकर नवादा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार झा को निलंबित कर दिया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी मो रहमान मामले की जांच करने आरा पहुंचे थे, जहां दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था.