आरा/कोईलवर : बीती रात लगभग एक बजे कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया हाइस्कूल के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 30 पर बोलेरो व ट्रक की सीधी टक्कर में जहां बोलेरो में सवार वाहन चालक समेत दो की मौत हो गयी.
वहीं तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ देर रात में हुई टक्कर इतना जोरदार व भयावह था कि गांव के आसपास सो रहे लोग दौड़ कर सड़क पर आ गये़ बोलेरो को देख नहीं लग रहा था कि वाहन में कोई भी बचा होगा़ घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार,
एसआइ जय बहादुर सिंह, भूषणजी ने क्रेन बुला बोलेरो को काट कर वाहन से चालक का शव व जीवित चार युवकों को निकाला गया, जिसमें एक युवक की मौत इलाज के दौरान ही हो गयी़ मृतक की पहचान दिनारा के पंजरी निवासी 35 वर्षीय रवि सिंह उर्फ नागा व गड़हनी थाना के बेरथ निवासी भगवान सिंह का 25 वर्षीय सोनू के रूप में की गयी है.
वहीं संटू सिंह, टनू सिंह व बजरंगी सिंह उर्फ पारस का इलाज पटना के निजी क्लीनिक में की जा रही है़ सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष बतायी गयी है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी जैन कॉलेज आरा में एमए और बीए के छात्र हैं, जो नूतन छात्रवास में रह पढ़ाई करते थे़