बिहिया : तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में शाहपुर विधानसभा के सभी 261 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की आवाजाही शुरू हो गयी और देखते ही देखते अधिकतर मतदान केंद्रों पर महिला व पुरुष मतदाताओं की कतारें लग गयी.
मतदाताओं में वोट डालने को लेकर काफी उत्साह देखा गया. मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से लेकर दोपहर के लगभग 12 बजे तक मतदाताओं की कतारें लगी रही, परंतु दोपहर 12 बजे के बाद शाम पांच बजे तक छिटपुट मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचे. शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे.
प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती को लेकर सामान्य मतदाता, जहां पूरी तरह से स्वच्छ मतदान के प्रति आश्वस्त दिखे. वहीं, बोगस मतदान करने की मंशा पालनेवाले दुबारा मतदान केंद्र में प्रवेश करने की हिम्मत नहीं जुटा सके. गश्ती दल भी सड़कों पर लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते नजर आये. मतदान के दौरान आठ मतदान केंद्रों पर इवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं, जहां कुछ देर बाद मशीनों को ठीक कर या बदल कर मतदान शुरू कराया गया.
मतदान को लेकर शाहपुर व बिहिया नगर पंचायत समेत करनामेपुर, बेनवलिया, गौरा, करजा, बिहिया-चौरास्ता, रानीसागर, भरौली में दुकानें पूरी तरह से बंद रही़ं. इस दौरान सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी न के बराबर दिखा.