बिक्रमगंज(कार्यालय) : दशहरे का त्योहार समाप्त होने के साथ ही लोग दीपावली की तैयारी में जुट गये है. बाजारों में रंग रोगन सजावट सहित दीपावली से संबंधित सामग्री जहां दिखायी पड़ने लगी है. वहीं लोग अपने अपने घरों की साफ सफाई एवं रंग रोगन में जुट गये.
गौरतलब है कि दशहरे के त्योहार समाप्त होने के 21 दिनों बाद दीपावली का त्योहार होता है. इस त्योहार में सभी लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार, अपने घरों की साफ सफाई कर रंग रोगन करते हैं. व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों को सजाने संवारने का कार्य शुरू कर देते हैं. अधिकतर लोग दीपावली के दो दिन पूर्व पड़ने वाले धनतेरस के त्योहार में ही मां लक्ष्मी की पूजा करते है. इसलिए उस तिथि तक सभी कार्य समाप्त कर लेना चाहते है. बताया जाता है कि इस वर्ष महंगाई के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. साधारण लोग रंग रोगन कर केवल सफाई कर ही इस वर्ष काम चला लेने की सोच रहे है.बच्चे भी दीपावली की तैयारी शुरू कर दिये है.घरौंदा बनाने से ले कर खिलौने इक्ट्ठा करने का कार्य शुरू कर दिये है.