आरा : हर प्रसाद दास जैन धर्मशाला में आयोजित माता पद्मावती विधान सह नवग्रह शांति विधान की नवमी तिथि को अनुपमा कमल कुमार एवं उनके परिवार केद्वारा माता पद्मावती का भव्य पूजन व श्रृंगार किया गया. संध्या समय मनमोहन डांडिया नृत्य की प्रस्तुति बालक-बालिकाओं, युवक-युवतियों द्वारा किया गया.
श्री 105 आर्यिका सम्मेद शिखर माता जी ने इस विधान की महता पर प्रकाश डाला इस मौके पर दिगंबर जैन संघ सेवा समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार जैन, उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जैन, अजय कुमार जैन, स्रवेश कुमार जैन, शालिनी, सुबीर कुमार जैन, डॉ संगम प्रसुन जैन आदि थे. वहीं दशमी को विधान की पूर्णाहुति हुई,
उसके बाद जैन धर्मावलंबियों द्वारा भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गयी. कार्यक्रम में डॉ स्मिता, शरद कुमार जैन, रजनी, सुनील कुमार जैन, अनुपमा, कमल कुमार जैन आदि थे. संघ के सचिव व सरंक्षक कमल कुमार जैन ने बताया कि अगले वर्ष भी यह पुजन विधान किया जायेगा.