28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं आने देंगे जंगलराज : सुशील मोदी

जगदीशपुर/बड़हरा : जगदीशपुर के स्वारथ साहू उच्च विद्यालय, खेल मैदान में मंगलवार को सुशील कुमार मोदी ने राजग गंठबंधन के रालोसपा प्रत्याशी राकेश रौशन उर्फ संजय मेहता के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने विपक्षियों कांग्रेस, लालू प्रसाद तथा नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद तथा […]

जगदीशपुर/बड़हरा : जगदीशपुर के स्वारथ साहू उच्च विद्यालय, खेल मैदान में मंगलवार को सुशील कुमार मोदी ने राजग गंठबंधन के रालोसपा प्रत्याशी राकेश रौशन उर्फ संजय मेहता के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने विपक्षियों कांग्रेस, लालू प्रसाद तथा नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद तथा नीतीश कुमार साथ मिलकर बिहार में फिर से जंगलराज का आगाज कर चुके हैं.
जिसे सूबे की जनता अच्छी तरह समझ रही है. उन्होंने केंद्र सरकार जैसी मजबूत सरकार बिहार में बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशी को मत देकर जिताने की अपील की.
अध्यक्षता राकेश श्रीवास्तव, संचालन प्रहलाद राय ने की. सभा को पूर्व मंत्री सीपी ठाकुर, कुमार आनंद सिंह, विनय मिश्रा, संतोष पासवान, अनुप पटेल, आदित्य कुमार सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.
वहीं बड़हरा प्रत्याशी आशा देवी के पक्ष में सुशील कुमार मोदी ने कोइलवर के बीरमपुर में भी चुनाव सभा को संबोधित किया. इस मौके पर सीपी ठाकुर, हाकिम प्रसाद, अभिमन्यू सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामाकांत सिंह, इंजीनियर धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे. सभा की अध्यक्षता जयशंकर प्रसाद एवं संचालन कमलेश दत्त पांडेय ने किया.
आरा/पीरो संवाददाता के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री एंव भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू एंव नीतीश पर जात-पात की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये मंडल-कमडंल के नाम पर लोगों को बांटना चाहते हैं.
पीरो के पड़ाव मैदान में राजग की ओर से लोजपा प्रत्याशी गीता पांडेय के पक्ष में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बहकावे में आने वाली नहीं है और इस बार यहां राजग की सरकार बननी तय है़
उन्होंने कहा कि अगर इस बार बराक ओबामा भी आ जाएं तो भी बिहार में राजग की सरकार बनने से नहीं रोक सकते है़ उन्होंने कहा कि लालू कहते फिर रहें हैं कि अगर आरक्षण खत्म हुआ तो हम फांसी लगा लेगें पर भाजपा ने तो कभी आरक्षण खत्म करने की बात नहीं कही़
दरअसल वे लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए ऐसी बयानबाजी करते हैं. लालू ने एक बार कहा कि अटल जी प्रधानमंत्री बने तो जहर खा लूंगा फिर कहा कि झारखंड मेरी लाश पर बनेगा, लेकिन लालू ने न जहर खाया और न झारखंड बनने से रोक पाये़
नीतीश के दलित प्रेम को ढोंग बताते हुए उन्होंने कहा कि महादलित परिवार से आने वाले जीतन राम मांझी का जिस तरह अपमान किया, उसी से उनका दलित प्रेम जगजाहिर हो गया है़ उन्होंने कहा कि लालू को साथ लेकर नीतीश बिहार का विकास नहीं कर सकते़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि तरारी विधानसभा की एक मात्र महिला प्रत्याशी गीता पांडेय है. इसलिए आप सभी को मिलकर इन्हें विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि भारत तभी आगे बढ़ेगा, जब बिहार आगे बढ़ेगा. प्रधानमंत्री की लोकप्रियता पूरे देश में है.
इनके विकास कार्य से विदेश के लोग भी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पाकिस्तान से डरती थी, लेकिन आज गृह मंत्री ने सेना को कहा है कि आज पाकिस्तान गोली दागे तो सेना गोला दाग कर जवाब दे. यही है प्रधानमंत्री मोदी का 56 इंच का सीना. वहीं केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो 15 साल तक मुख्यमंत्री रहकर अपने बेटे को मैट्रिक तक नहीं पढ़ा सके, वो बिहार को क्या शिक्षित करेंगे. उन्होंने कहा कि दो तिहाई बहुमत से बिहार में भाजपानीत सरकार बनेगी. प्रत्याशी गीता पांडेय ने नवरात्र की शुभकामना देते हुए माता जगदंबे से तरारी विधानसभा क्षेत्र के नौजवानों के लिए रोजगार एवं क्षेत्र को आगे बढ़ाने का आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि मां के आशीर्वाद से क्षेत्र का चौमुखी विकास करुंगी.
निर्वतमान विधायक सुनील पांडेय ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से राजग सरकार बनने पर तरारी विधानसभा के प्रत्येक प्रखंड में नौजवानों को लिए स्कील डेवलपमेंट केंद्र एवं रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग की. वहीं पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय ने कहा कि पूरे सूबे में राजग गंठबंधन की लहर चल रही है. उन्होंने मतदाताओं से गीता पांडेय के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह एवं संचालन नगर अध्यक्ष मदन स्नेही ने किया.
सभा में विजय सिंह, हरेंद्र पांडेय, आशा कुशवाहा, गंगाधर पांडेय, सुरेंद्र पासवान, राकेश सिंह, इरफान खां, आमोद राय, अकिलानंद ओझा, महिप पटेल, विजय पासवान, राम पुलिस पासवान, दिलीप चौधरी, उमाशंकर पासवान, प्रेम चंद यादव, मोती लाल पासवान, हरि जी तिवारी, गोल्डी सिंह, रवि पासवान, गुड्डू प्रसाद, सावित्री देवी, सरस्वती पासवान, निलेश उपाध्याय, फुलन गुप्ता, जगरनाथ सिंह, मो अली, पप्पू राम, उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें